Vivo V27 5G पॉपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Vivo ने हालही में लांच किया था, अपने V सीरीज के अंतर्गत एक प्रीमियम स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Vivo V27 5G है. यह फ़ोन जबसे भारत में लांच हुआ है, तबसे इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें
8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है. अगर आप भी इस फ़ोन को खरीदने की सोच रहे है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.
आप सब जानते होंगे की Vivo एक चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है. जबकि इसके भारत समेत दुनिया भर में बिकते है. Vivo V27 5G में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 4600mAh बैटरी देखने को मिलता है. आइये देखे इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन और कीमत.
Vivo V27 5G का स्पेसिफिकेशन
Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7200 के पावरफुल चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे दो कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जो नोबल ब्लैक और मैजिक ब्लू कलर है. इसमें
इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 66W फ़ास्ट चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
Vivo V27 5G का डिस्प्ले
इस फ़ोन में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन दिया जाता है, जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 388 पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है, कम्पनी इसमें सेण्टर पंच होल टाइप 3D Curved डिस्प्ले देती है, जिसमे 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz रेफ्रेस रेट मिल जाता है. यह पहिने HDR10+ को भी सपोर्ट करता है.
Vivo V27 5G का रैम और स्टोरेज
विवो के इस फ़ोन में डाटा को सेव रखने तथा मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को स्मूथ करने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB लका वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है, इसमें एक्स्ट्रा कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलता.
Vivo V27 5G का बैटरी
यह काफी अच्छा बैटरी लाइफ प्रदान करता है, क्युकी इसमें 4600mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जाता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 66W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, इस चार्जर से फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 42 मिनट का समय लगता है.
Vivo V27 5G का कैमरा
इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 8MP अल्ट्रा वाइड और एक 2MP का मैक्रो कैमरा मिल जाता है. इस फ़ोन के कैमरा एप में नाईट मोड, पोर्ट्रेट, मैक्रो मूवी, स्लो मोशन, टाइम
लैप्स, पनोरमा, HDR जैसे और भी कई फीचर्स दिए जाते है. इसके फ्रंट में एक 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे UHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Vivo V27 5G का प्रोसेसर
इस फ़ोन के परफॉरमेंस को फ़ास्ट और स्मूथ करने के लिए इसमें Mediatek Dimensity 7200 के 5G चिपसेट के साथ 2.8 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है. यह फ़ोन Funtouch OS 13 के कस्टम UI पर चलता है.
Vivo V27 5G का कीमत और Availability
यह फ़ोन जबसे लांच हुआ है, मार्केट में इसकी लोकप्रियता लगतार बढती गयी है, इसके Curved डिस्प्ले और घातक लुक के सभी दीवाने हो गये है. आइये देखे Vivo V27 5G Price तो, यह फ़ोन दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ आता है, जिनकी कीमते
भी भिन्न है, इसके 8GB+128GB की कीमत ₹32,400 और 12GB+256GB की कीमत ₹36,999 रखी गयी है. इस फ़ोन के आप ऑनलाइन शौपिंग Flipkart से खरीद सकते है.
हमने इस आर्टिकल में Vivo V27 5G Price और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपके इस लेख में
दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. साथ ही इसी प्रकार के खबरे पाने के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप को भी ज्वाइन करें.
इसे भी पढ़ें Realme Narzo 70 5G और Narzo 70 5G होगा 24 अप्रैल को लॉन्च देखिये डिटेल्स