Realme 10 Pro Camera Features Ram Storage Battery Processors Price

Realme 10 Pro क्या आप कम बजट में पावरफुल कैमरा और दमदार फीचर्स वाला एक नया 5G स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है, तो पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Realme ने हालही में अपने नंबर सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन

भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसका नाम Realme 10 Pro है. इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया जाता है. अगर आप इसे खरीदना चाहते है, तो अंत तक बने रहें.

वैसे तो मार्केट में मिडरेंज के बजट में और भी कई सारे स्मार्टफ़ोन उपलब्ध है, लेकिन Realme का यह फ़ोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ आता है. इसमें 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 108MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है, आइये देखे इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन और कीमत.

Realme 10 Pro Specification

Android v13 पर आधारित इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 के पावरफुल चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे तीन कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जो

हाइपरस्पेस, डार्कमैटर और नेबुला ब्लू कलर है. इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 33W फ़ास्ट चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G सपोर्ट के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

Realme 10 Pro

डिस्प्ले: इस फ़ोन में 6.72 इंच का बड़ा IPS स्कीन दिया जाता है, जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 392ppi के पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है, कम्पनी इसमें सेण्टर पंच होल डिस्प्ले देती है, जिसमे 680 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है.

बैटरी: यह फ़ोन काफी लम्बे समय तक का बैटरी लाइफ प्रदान करता है, क्युकी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जाता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है,]

इस चार्जर से फ़ोन को 0-100% चार्ज होने में कम से कम 80 मिनट का समय लगेगा. यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

कैमरा: इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 108MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है. इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, HDR, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, सुपर मून, स्ट्रीट

मोड, मूवी मोड जैसे और भी कई फीचर्स मिलते है. इसके फ्रंट में एक 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Realme 10 Pro Price & Availability

बात की जाये Realme 10 Pro Price की तो, यह फ़ोन हालही में भारतीय बाज़ार में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसे केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जो 6GB+128GB है. इसकी कीमत ₹18,999 रखी गयी है, जिसे आप कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते है.

Realme GT 6T Launch Date Confirm Price Specification Camera Speed Charger

Leave a comment