UPSC Rank 9 पाने वाली मुस्लिम लड़की कौन हैं जानिए जिसने सभी मुस्लिम का देश का नाम रौशन किया

UPSC Rank 9 आपको बता दें नौशीन गोरखपुर से बेलोंग करती हैं संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। यूपीएससी की परीक्षा में गोरखपुर की बेटी नौशीन को नौवीं रैंक मिली है।

अक्सर आपने देखा होगा UPSC में बाजी मरने में लड़के आगे रहते हैं ऐसा देखा गया है और जब बात करें मुस्लिम की तो ऐसा लोग का नजरिया बन गया है की मुस्लिम में लोग पढ़ते नहीं हैं लेकिन नौशीन जेसे बहेन ने UPSC क्लियर करके साबित कर दिया है की नहीं अब मुस्लिम बहेन भाई बेटियां अब पढ़ते हैं

Nausheen UPSC क्लियर करने का श्रय किसको देती हैं

UPSC Rank 9

UPSC RANK 9

रिजल्ट आने के बाद मीडिया उनसे मिलने उनका इंटरव्यू लेने उनके घर गया और बात चित के दौरान नौशीन से पूछा गया की आप अपने कामयाबी का श्रय किसको देना चाहती हैं तो उन्होंने बताया की में इस कामयाबी की श्रय अपने माँ बाप को देना चाहती हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा करके मुझे ऐसा मौका दिया

और लोगों को क्या कहती हैं नौशीन

नौशीन ने बताया है की लोगों को पढना चहिये उनको लगातार महनत करना चहिये अपने आसपास और मुस्लिम समुदाई के लोगों को बताया की सबको आगे आना चाहिए ऐसा नहीं है की लड़के केवल कर सकते हैं

केसी रही नौशीन की जामिया से UPSC की जर्नी

UPSC Rank 9

बात चित के दौरान नौशीन ने बताया की वो जामिया में पहले पढ़ती थीं उन्होंने ये भी बताया की जामिया में उनके टीचर काफी सपोर्ट किये और उन्हीने कहा की अगर आपको लगता है की आप जो करना चाहते है वो कर लेंगे तो पक्का आप कर लेंगे उन्हने बताया की पढाई के साथ साथ उन्होंने पढाई को काफी एन्जॉय किया और जो काम एन्जॉय करके किया जाता है वो पक्का होता है

कबसे तय्यारी करती थीं नौशीन

बात चित के दौरान नौशीन ने बताया की २०२१ से वो तय्यारी कर रही थीं ये उनका चौथा पर्यास था लास्ट पर्यास में उन्हीने सोच के रक्खा था की किसी भी हालत में मुझे अपना सत पर्तिसत देना है रिजल्ट जो भी होगा बेहतर होगा

उनके घर का क्या माहोल है इस टाइम

बात चित के दौरान पता चला की नौशीन के घर पर आस पास के लोग बहुत खुस हैं रिश्तेदार दोस्त टीचर्स सब खुस हैं

Salman Khan News के घर पर गोली चलाने वाला दोनों शूटर दबोचे गए बन रहे थे गुंडा

Leave a comment