UPSC RANK 1 सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल (मुख्य) परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों (UPSC CSE 2023 Final Result) की घोषणा कर दी गई
है। आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज यानी मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को की गई।लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी में टॉप किया है।
पढाई कंहा से किया है आदित्य ने
Aditya Srivastava UPSC 2023 Topper: यूपीएससी सीएसई 2023 में आदित्य श्रीवास्तव पहली रैंक प्राप्त कर टाॅप किया है. उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक किया है. वह लखनऊ के रहने वाले हैं.
संघ लोग सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने आल इंडिया पहली रैंक प्राप्त कर देश भर में टाॅप किया है. फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर घोषित
किया गया है. वहीं इंटरव्यू में केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को बुलाया गया था, जिन्होंने मुख्य परीक्षा पास की थी. आइए जानते हैं कि आदित्या ने कहां से पहनी पढ़ाई पूरी की और कितने प्रयास में उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया.
आदित्य ने अपने शुरूआती पढ़ाई लखनऊ के सीएमएस अलीगंज से पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक किया. 15 माह तक उन्होंने बेंगलुरु में अमेरिकी एमएनसी कंपनी में नौकरी भी. उसके बाद उन्होंने 2020 में नौकरी
छोड़ दी और यूपीएससी सिलिव सेवा परीक्षा की तैयारी करने लगे. 2022 यूपीएससी में उन्हें 236वीं रैंक मिली थी और उसका चयन आईपीएस के लिए हुआ था.
IPS से बने IAS का सफ़र कैसे हासिल हुआ
आदित्य श्रीवास्तव अभी पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनकी छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है. आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव गृहिणी हैं. सामान्य घरेलू महिला है.
तय्यारी कैसे किया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बिना कोचिंग के ये सफलता प्राप्त की. उन्होंने टेस्ट सीरीज और मॉक इंटरव्यू से तैयारी की. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को चुना है. इसकी ब्रांच के उन्होंने बीटेक भी किया था. उन्होंने पिछले साल के
पेपरों का अध्ययन किया और उसके अनुसार प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षा की तैयारी की. उन्होंने तैयारी के लिए सिलेबस के हर टॉपिक के नोट्स बनाए. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक किया.
लाखों का नौकरी छोड़ा है आदित्य श्रीवास्तव ने
यूपीएससी सीएसई 2023 परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. इस एग्जाम को पास करने के लिए आदित्य ने लाखों की नौकरी छोड़ दी