OPPO A79 5G Price Camera Features Battery Processors Ram Storage Etc

OPPO A79 5G Price Camera Features Battery Processors Ram Storage Etc

क्या आप कम बजट में दमदार कैमरा और परफॉरमेंस वाला 5G स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है, तो हालही में ओप्पो ने अपना एक धांसू स्मार्टफ़ोन भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसका नाम OPPO A79 5G है. इस फ़ोन में 8GB रैम

के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 50MP प्राइमरी कैमरा दिया जाता है. अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.

बात करें OPPO A79 5G की तो यह फ़ोन जबसे भारत में लांच हुआ है, तबसे इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता है. आइये देखे इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन और कीमत

OPPO A79 5G Specification

Android v13 पर आधारित इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 6020 के दमदार चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है. कम्पनी ने इसे दो कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जो मिस्त्री ब्लैक और

OPPO A79 5G

ग्लोविंग ग्रीन कलर है. इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 33W फ़ास्ट चार्जर और 5G सपोर्ट के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

OPPO A79 5G Display

इस फ़ोन में 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD स्क्रीन दिया जाता है, जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 392ppi

के पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है, कम्पनी इसमें सेण्टर पंच होल डिस्प्ले देती है, जिसमे 680 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसके डिस्प्ले को पांडा गिलास का प्रोटेक्शन दिया जाता है.

OPPO A79 5G Battery

इसमें काफी लम्बे समय तक बैटरी लाइफ मिलता है, क्युकी यह फ़ोन 5000mAh लिथियम पोलिमर के नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, इस चार्जर से फ़ोन को 0-100% चार्ज होने में कम से कम 70 मिनट का समय लगता है.

OPPO A79 5G Processors

इस फ़ोन के परफॉरमेंस को फ़ास्ट और स्मूथ करने के लिए इसमें Mediatek Dimensity 6020 के पावरफुल चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है. यह फ़ोन ColorOS 13 के कस्टम UI पर चलता है.

OPPO A79 5G Camera

इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिल जाता है. इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, डिजिटल

ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई फीचर्स मिलते है. इसके फ्रंट में एक 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

OPPO A79 5G Ram And Storage

ओप्पो के इस फ़ोन में डाटा को सेव रखने तथा मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को स्मूथ करने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है. साथ ही इसमें एक एक्स्ट्रा कार्ड स्लॉट भी मिलता है, जो 1TB के मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है.

OPPO A79 5G Price & Availability

हमें पता है, की आप इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आइये बिना देर किये बताये OPPO A79 5G Price तो, यह फ़ोन केवल ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹17,499 रखी गयी है. इस फ़ोन को

आप ओप्पो के अधिकारीक वेबसाइट और ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते है.

हमने इस आर्टिकल में OPPO A79 5G Price और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है,

इसे भी पढ़ें

Vivo Y36 Price Discount Camera Processors Ram Storage Fast Charging 44W

Leave a comment