itel S24, itel T11 Pro जल्द लांच होकर पिटेगा भारत के बाज़ार में

itel S24 और itel T11 Pro ईयरबड्स की सटीक लॉन्च टाइमलाइन का पता नहीं चला है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इनके लॉन्च होने की उम्मीद है। itel S24 में AI फीचर्स और मोड के साथ 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा होगा। डिजाइन के

मामले में itel S24 में दो सेंसर और एक एलईडी फ्लैश के साथ एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। फोन व्हाइट कलर में और कर्व्ड कॉर्नर के साथ आएगा।

itel T11 Pro वायरलेस ईयरबड्स

itel भारत में स्मार्टफोन के साथ itel T11 Pro वायरलेस ब्लूटूथ ईयरबड्स भी पेश करेगा। इन ईयरबड्स में 13mm ड्राइवर्स के साथ 360-डिग्री सुपर बेस टेक्नोलॉजी होगी। फोन और ईयरबड्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, उम्मीद है कि itel जल्द ही इन डिवाइसेज के बारे में ज्यादा जानकारी प्रदान करेगा।

itel S23+  के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

itel S24, itel T11 Pro

itel S23+ में 6.78 इंच की कर्व्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह Unisoc Tiger T616 चिपसेट से लैस है। कैमरा सेटअप के लिए आईटेल एस23 प्लस के रियर में AI कैपेसिटी के साथ 50

मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

itel s23

इस आईटेल फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में यूएसबी टाइप-सी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर समेत काफी कुछ शामिल हैं। भारत में itel S23+ के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज

वेरिएंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह फोन दो कलर ऑप्शन एलिमेंटल ब्लू और लेक सियान में उपलब्ध है।

6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M35 जल्‍द होगा भारत में लॉन्‍च, सपोर्ट पेज लाइव

Samsung Galaxy M35 : सैमसंग की एम (M) सीरीज का नया स्‍मार्टफोन जल्‍द भारत में लॉन्‍च हो सकता है।

सैमसंग की एम (M) सीरीज का नया स्‍मार्टफोन जल्‍द भारत में लॉन्‍च हो सकता है। कंपनी Galaxy M35 5G को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। उसका सपोर्ट पेज इंडिया के लिए लाइव हो गया है। इसमें डिवाइस का मॉडल नंबर- SM-M356B/DS है।

हालांकि कंपनी ने स्‍पेक्‍स और प्राइसिंग का खुलासा नहीं किया है। यह पता चला है कि अपकमिंग सैमसंग फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि FCC और DEKRA सर्टिफ‍िकेशन से M35 5G के प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस का पता चलता है।

गिजमोचाइना के अनुसार, अपकमिंग सैमसंग फोन के बैटरी मॉडल को DEKRA पर EB-BM156ABY नाम से देखा गया था। जहां फोन की बैटरी 5,880mAh रेट की गई है। यानी यह फोन 6 हजार एमएएच बैटरी के साथ बाजार में आ सकता है। FCC

सर्टिफ‍िकेशन से पता चला था कि फोन को EP-TA800 चार्जिंग एडप्‍टर के साथ शिप किया जाएगा, जोकि 25 वॉट का वायर्ड फास्‍ट चार्जर होगा और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट वाला होगा। 

बीते दिनों यह डिवाइस गीकबेंच बेंचमार्क डाटाबेस में मॉडल नंबर SM-M356B के साथ देखी गई थी। बेंचमार्क लिस्टिंग से पता चला था कि Galaxy M35 5G में Samsung के इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट से लैस होगा। यह एक ऑक्टा-कोर 5nm चिप

है जिसमें 4 कॉर्टेक्स-ए78 कोर और 4 कॉर्टेक्स-ए55 कोर के साथ Mali G68 जीपीयू है। 

बेंचमार्क में स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 656 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 1967 प्वाइंट हासिल किए। टेस्टिंग किया गया स्मार्टफोन 6GB RAM से लैस था, लेकिन लॉन्च के दौरान सैमसंग अलग मेमोरी कॉन्फिगरेशन प्रदान करेगा। इसके अलावा

स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 इंस्टॉल है। आगामी M35 5G हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A35 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा।

Samsung Galaxy A35 5G में 6.6 इंच की पंच-होल सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD + रेजॉल्यूशन 2340 x

1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस से भी लैस है। इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 SoC दिया गया है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है।


 

Leave a comment