IAS Danish Rabbani Khan ने पास किया UPSC मिला 447 रैंक इतई रामपुर गाँव के रहने वाले हैं उतरौला तहसील क्षेत्र के इटईरामपुर गांव निवासी डा. दानिश रब्बानी खां ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्हें 447वीं रैंक हासिल हुई
है। इटईरामपुर निवासी दानिश रब्बानी खां पुत्र डा. असफाक रब्बानी खां लखनऊ के दिल्ली पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की थी।
इंटर की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। डाक्टर बनने के बाद सिविल
परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए। वहां पर दूसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। डा. दानिश के रिश्तेदार डा. अजीज खां ने बताया कि उन्होंने 447वीं रैंक हासिल की है।
दानिश के पिता डा. असफाक रब्बानी खां सउदी अरब में वैज्ञानिक थे। डा. दानिश की हाई स्कूल तक की शिक्षा सउदी के अल जुबैल इंटरनेशनल स्कूल में हुई है। दानिश के भाई डा. दरवेश रब्बानी खां भोपाल में चिकित्सक हैं। यूपीएससी में चयन होने के बाद
लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दानिश को बधाई दी है। बधाई देने वालों मे आइशा खां, शाहिल अजीज खां, जमील अहमद खां, रियाज खां, अनवार मोहम्मद खां व लकी खां सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।
UPSC Rank 9 पाने वाली मुस्लिम लड़की कौन हैं जानिए जिसने सभी मुस्लिम का देश का नाम रौशन किया
IAS Danish Rabbani Khan
UPSC Rank 9 आपको बता दें नौशीन गोरखपुर से बेलोंग करती हैं संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। यूपीएससी की परीक्षा में गोरखपुर की बेटी नौशीन को नौवीं रैंक मिली है।
अक्सर आपने देखा होगा UPSC में बाजी मरने में लड़के आगे रहते हैं ऐसा देखा गया है और जब बात करें मुस्लिम की तो ऐसा लोग का नजरिया बन गया है की मुस्लिम में लोग पढ़ते नहीं हैं लेकिन नौशीन जेसे बहेन ने UPSC क्लियर करके साबित कर दिया है की नहीं अब मुस्लिम बहेन भाई बेटियां अब पढ़ते हैं
Nausheen UPSC क्लियर करने का श्रय किसको देती हैं
IAS Danish Rabbani Khan
रिजल्ट आने के बाद मीडिया उनसे मिलने उनका इंटरव्यू लेने उनके घर गया और बात चित के दौरान नौशीन से पूछा गया की आप अपने कामयाबी का श्रय किसको देना चाहती हैं तो उन्होंने बताया की में इस कामयाबी की श्रय अपने माँ बाप को देना चाहती हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा करके मुझे ऐसा मौका दिया
केसी रही नौशीन की जामिया से UPSC की जर्नी
IAS Danish Rabbani Khan
बात चित के दौरान नौशीन ने बताया की वो जामिया में पहले पढ़ती थीं उन्होंने ये भी बताया की जामिया में उनके टीचर काफी सपोर्ट किये और उन्हीने कहा की अगर आपको लगता है की आप जो करना चाहते है वो कर लेंगे तो पक्का आप कर लेंगे उन्हने बताया की पढाई के साथ साथ उन्होंने पढाई को काफी एन्जॉय किया और जो काम एन्जॉय करके किया जाता है वो पक्का होता है
कबसे तय्यारी करती थीं नौशीन
बात चित के दौरान नौशीन ने बताया की २०२१ से वो तय्यारी कर रही थीं ये उनका चौथा पर्यास था लास्ट पर्यास में उन्हीने सोच के रक्खा था की किसी भी हालत में मुझे अपना सत पर्तिसत देना है रिजल्ट जो भी होगा बेहतर होगा
UPSC Rank 1 लाने वाले आदित्य श्रीवास्तव कौन हैं कंहा से की है पढ़ाई, जान लीजिये
UPSC RANK 1 सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल (मुख्य) परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों (UPSC CSE 2023 Final Result) की घोषणा कर दी गई
है। आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज यानी मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को की गई।लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी में टॉप किया है।
पढाई कंहा से किया है आदित्य ने
Aditya Srivastava UPSC 2023 Topper: यूपीएससी सीएसई 2023 में आदित्य श्रीवास्तव पहली रैंक प्राप्त कर टाॅप किया है. उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक किया है. वह लखनऊ के रहने वाले हैं.
संघ लोग सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने आल इंडिया पहली रैंक प्राप्त कर देश भर में टाॅप किया है. फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर घोषित
किया गया है. वहीं इंटरव्यू में केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को बुलाया गया था, जिन्होंने मुख्य परीक्षा पास की थी. आइए जानते हैं कि आदित्या ने कहां से पहनी पढ़ाई पूरी की और कितने प्रयास में उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया.
आदित्य ने अपने शुरूआती पढ़ाई लखनऊ के सीएमएस अलीगंज से पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक किया. 15 माह तक उन्होंने बेंगलुरु में अमेरिकी एमएनसी कंपनी में नौकरी भी. उसके बाद उन्होंने 2020 में नौकरी
छोड़ दी और यूपीएससी सिलिव सेवा परीक्षा की तैयारी करने लगे. 2022 यूपीएससी में उन्हें 236वीं रैंक मिली थी और उसका चयन आईपीएस के लिए हुआ था.
IPS से बने IAS का सफ़र कैसे हासिल हुआ
आदित्य श्रीवास्तव अभी पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं. वहीं उनकी छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है. आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव गृहिणी हैं. सामान्य घरेलू महिला है.
तय्यारी कैसे किया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बिना कोचिंग के ये सफलता प्राप्त की. उन्होंने टेस्ट सीरीज और मॉक इंटरव्यू से तैयारी की. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को चुना है. इसकी ब्रांच के उन्होंने बीटेक भी किया था. उन्होंने पिछले साल के
UPSC Toppers List 2024 देखिये दस टोपर के नाम जिसने UPSC में मारी बाजी
पेपरों का अध्ययन किया और उसके अनुसार प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षा की तैयारी की. उन्होंने तैयारी के लिए सिलेबस के हर टॉपिक के नोट्स बनाए. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक किया.