Sony Xperia 1 VI Price Features Camera Ram Storage Processors 2024
क्या आप एक प्रीमियम कैमरा क्वालिटी वाला नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है, तो प्रसिद्ध कैमरा लेंस निर्माता कम्पनी Sony भारतीय बाज़ार में लांच करने जा रहा है, अपने Xperia सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन
जिसका नाम Sony Xperia 1 VI है. इसके लांच से पहले लीक रेंडर सामने आ गये है, जिसके मुताबिक इसमें 12GB रैम और 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा.
आपको बता दे Sony जापानी स्मार्टफ़ोन और कैमरा लेंस निर्माता कम्पनी है, इसके कैमरा लेंस का उपयोग Samsung और Vivo जैसे बड़े-बड़े ब्रांड के फ़ोनों में किया जाता है. यह फ़ोन 6.5 इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगा. आइये देखे इस फ़ोन का कीमत और स्पेसिफिकेशन.
Sony Xperia 1 VI शस्पेसिफिकेशन
Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 के पावरफुल चिपसेट के साथ 3.3 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, कम्पनी इसे तीन कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारेगी, जो
ब्लैक, खाकी ग्रीन, प्लैटिनम सिल्वर और स्कार रेड कलर है. इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G सपोर्ट के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
डिस्प्ले: इस फ़ोन में 6.5 इंच का OLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 1080 x 2340 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 396ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है, कम्पनी इसमें सेण्टर पंच होल डिस्प्ले देगी, जिसमे 2600 निट्स का पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा.
बैटरी: यह फ़ोन काफी तगड़े बैटरी यूनिट के साथ आएगा, इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल
Realme 10 Pro Camera Features Ram Storage Battery Processors Price
बैटरी दिया जायेगा, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 30W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, इस चार्जर से फ़ोन को 0-100% चार्ज होने में कम से कम 80 मिनट का समय लगेगा. साथ ही यह फ़ोन वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
कैमरा: इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 48MP वाइड एंगल दूसरा 12MP टेलीफ़ोटो और एक 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जायेगा, इस फ़ोन के कैमरा एप में स्लो मोशन,
टाइम लैप्स, पनोरमा, HDR, प्रो मोड, डिजिटल ज़ूम जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे. इसके फ्रंट में एक 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे UHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Sony Xperia 1 VI Launch Date & Price
हमें पता है, आप Sony Xperia 1 VI Launch Date जानने के लिए काफी उत्सुक हो रहे होंगे, आपको बता दे कम्पनी ने इस फ़ोन को यूके, यूरोप जैसे और कई देशो में लांच कर दिया है, इसकी कीमत 1399 यूरो रखी गयी है.
(भारतीय रुपयों में लगभग ₹1,26,500) नामी न्यूज़पोर्टल्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन जल्द ही भारतीय बाज़ार में लांच होगा.
Realme GT 6T Launch Date Confirm Price Specification Camera Speed Charger