Realme GT 6T Launch Date Confirm Price Specification Camera Speed Charger
मई 2024 के अंत से पहले एक फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है, तो पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Realme भारतीय बाज़ार में लांच करने जा रहा है, अपने GT सीरीज के अंतर्गत एक धांसू गेमिंग फ़ोन जिसका नाम Realme GT 6T है. इसके लांच से पहले लीक रेंडर सामने आ गये है, जिसके मुताबिक इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा. अगर आप इसे खरीदना चाहते है, तो लेख के अंत तक बने रहें.
Realme GT 6T में 6.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 100W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलेगा. आपको बता दे कम्पनी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया है, की यह फ़ोन भारत में 22 मई 2024 को दोपहर 12 बजे लांच होगा. आइये देखे इस फ़ोन का कीमत और स्पेसिफिकेशन.
Realme GT 6T Specifications
Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 के पावरफुल चिपसेट के साथ 2.8 GHz Octa Core का पप्रोसेसर दिया जायेगा, कम्पनी इसे दो कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारेगी,
जो ग्लॉसी सिल्वर और पर्पल कलर है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 100W फ़ास्ट चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G सपोर्ट के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
Redmi Note 13 Pro Max 5G दमदार Battery Camera Features के साथ तगड़ा ऑफर
Realme GT 6T Display
इस फ़ोन में 6.74 इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन जायेगा, जो 1240 x 2772 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 451ppi के पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है, कम्पनी इसमें सेण्टर पंच होल डिस्प्ले देगी, जिसमे 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा.
Realme GT 6T Battery
यह फ़ोन गेमिंग के लिहाज़ से काफी लम्बे समय तक बैटरी लाइफ प्रदान करेगा, क्युकी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी जायेगा, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, इस चार्ज से फ़ोन को 0-100% चार्ज होने में मात्र 26 मिनट का समय लगेगा.
Realme GT 6T Camera
इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 13MP अल्ट्रा वाइड और एक 2MP का ऑटोफोकस कैमरा होगा. इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, स्लो मोशन,
टाइम लैप्स, सुपरमून,, नाईट मोड जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे. इसके फ्रंट में एक 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
KIA Sorento धमाकेदार Features के साथ धाकड़ कार कम बजट में हवा से बात करेगी