Vivo V30e भारत में 2 मई को होगा लॉन्‍च मिलेगा Iphone वाला कैमरा और Security

Vivo V30e : फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन बताया गया है, साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट है

वीवो (Vivo) का नया स्‍मार्टफोन Vivo V30e लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले खबर आई कि फोन जल्‍द भारत में लॉन्‍च होने जा रहा है। कंपनी ने एक ऑफ‍िशियल टीजर भी दिखाया। अब Vivo V30e की लॉन्‍च डेट का खुलासा किया गया है। एक इनवाइट

भेजकर वीवो ने बताया है कि Vivo V30e को भारत में 2 मई को पेश किया जाएगा। यानी अब से महज 2 हफ्तों बाद यह फोन भारतीय मार्केट में आ जाएगा। इनवाइट के साथ ब्रैंड ने नए वीवो फोन की झलक भी दिखाई है, जिससे इसके खूबसूरत डिजाइन का पता चलता है। 

launch होने से पहले स्पेसिफिकेशन आया

Vivo V30e

लॉन्च से पहले फोन के स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गए हैं। टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे का दावा है कि फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन बताया गया है, साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट है। 

Vio v30e

कैमरा

Vivo V30e

यह एक IP64 रेटेड डिवाइस होगा। फोन की मोटाई सिर्फ 7.69mm होगी। यह कर्व्ड एजेज के साथ लॉन्‍च किया जाएगा। Vivo V30e में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा बताया गया है जो कि Sony IMX882 सेंसर कहा गया है। इसके साथ में 8

मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है

स्टोरेज और बैटरी

Vivo V30e 5G में 5500mAh की बैटरी होगी, जिसके साथ में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा। दावा है कि यह Android 14 ओएस पर बेस्‍ड FunTouch OS 14 पर रन करेगा। फोन को 8GB+128GB

और 8GB+256GB रैम, स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया जा सकता है। इसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है

वहीं, इनवाइट के साथ जो इमेज वीवो ने शेयर की है उसमें फोन में राउंड कैमरा मॉड्यूल दिखाई देता है। उसमें दो कैमरा नजर आते हैं और रिंग LED फ्लैशलाइट भी है। यह फोन Silk Blue और Velvet Red कलर्स में आने वाला है। 

Leave a comment