Xiaomi 13T Price Specifications Camera Battery Processors Ram Storage
Xiaomi 13T Xiaomi ने लॉन्च किया ये धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेगा 12जीबी रैम और 50MP का धांसू कैमरा! मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ने 13 सीरीज का Xiaomi 13T लॉन्च कर दिया है, फोन अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ ट्रिपल
कैमरा सेटअप में लॉन्च हुए है स्मार्टफोन दमदार फीचर्स और डिस्प्ले से लैस है आइए जानते है स्मार्टफोन की खास बाते
Xiaomi 13T Specifications
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह फोन Android v13 के साथ 8.5mm के थिकनेस में आता है, इस फोन में
मीडियाटेक डाईमेंसिटी 8200 Ultra का चिपसेट दिया गया है जिसमे 3.1 GHz, Octa Core प्रोसेसर दिया गया है! इसमें 6.7 इंच की बढ़ी AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है
जो कि 1220 x 2712px पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ, इसमें 446ppi पिक्सल डेंसिटी दिया गया है! 2600Nits पिक ब्राइटनेस के साथ, पंच होल डिस्प्ले वाला यह फोन 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है यह फोन In Display फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है!
Xiaomi 13T Camera
इसमें 50MP+50MP+12MP का Triple कैमरा विथ OIS सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 4K विडियो रिकॉर्डिंग दिया गया है बात करे इसके फ्रंट कैमरे कि तो इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है जो एक सेल्फी कैमरे के लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाता हैं
Xiaomi 13T Battery
बात करे इसके बैटरी की तो इसमें 5000mAh कि पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसमे 67W का फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है, के साथ यह फोन USB C v2.0 के साथ आता है
Brand | Xiaomi |
Model | 13T |
Release Date | September 26, 2023 |
Launched in India | No |
Form Factor | Touchscreen |
Body Type | Glass |
IP Rating | IP68 |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Fast Charging | 67W Turbo Charge |
Wireless Charging | Yes |
Color | Alpine Blue, Black, Meadow Green |
Xiaomi 13T Price
Xiaomi के इस फोन को फास्ट चलाने के लिए और डाटा को सेव करने के लिए इसमें 12GB रैम दिया गया है और इसमें 256GB स्टोरेज दिया गया है, Xiaomi कंपनी ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है और ऐसा
अनुमान लगाया जा रहा है की यह फोन 2024 के मई महीने तक भारत में लॉन्च होगा !
बात करे इस फोन के कीमत की तो अभी तक कम्पनी द्वारा आधिकारिक कीमत की सूचना नहीं दी गई है हालांकि फेमस न्यूज पोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 50 से 55 हजार के बीच हो सकती है!
इसे भी पढ़ें Poco X6 Pro 5G Price Features Camera Battery Processors Ram Storage All Details