Utraula Railway Line बलरामपुर। जिले की सबसे पुरानी तहसील उतरौला के करीब आठ लाख लोगों का ट्रेन से चलने का सपना साकार होने लगा है।
रेलवे ने लाइन बिछाने के लिए मिट्टी की जांच, भौगोलिक स्थिति व भूमि अधिग्रहण के लिए सीमांकन कर पत्थर लगाने का कार्य शुर कर दिया गया है। नई रेलवे लाइन बिछाने के कार्य में तेजी आने से स्थानीय लोगों में खुशी है।
Corona के चलते रुक गया था कम
आम लोगों को रेलवे की सुविधा मिलने से क्षेत्र का चहुमुखी विकास होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इसके लिए साल 2018-19 में रेलवे लाइन बिछाने की योजना बनीं थी। जिसमें 4949 करोड़ रुपये खर्च होने है। कोराेना महामारी के चलते तब रेल
लाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहल चरण के कार्यों लिए 620 करोड़ और आमान परिवर्तन पर 30.24 करोड़ रुपये जारी किया गया है। बहराइच से खलीलाबाद
तक 32 स्टेशन बनने प्रस्तावित हैं, जिसमें जिले में छह नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण होगा।
उतरौला में इस जगह बनेगा स्टेशन
सदर विकासखंड के हंसुवाडोल गांव पहला हाल्ट स्टेशन होगा। झारखंडी रेलवे स्टेशन पर गोंडा-गोरखपुर रेल लाइन से बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन को जोड़ा जाएगा। बलरामपुर भगवतीगंज रेलवे स्टेशन से उतरौला के लिए रेल लाइन का विस्तार होगा।
बलरामपुर स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलेगा। सदर विकास खंड के खगईजोत स्टेशन के बाद महेशभारी गांव में हाल्ट स्टेशन बनेगा। श्रीदत्तगंज व उतरौला में भी स्टेशन और कपौवा शेरपुर में हाल्ट स्टेशन बनेगा।
Motorola Edge 50 लड़के और लड़कियों को दीवाना बनाने वाला फ़ोन क्या है इसमें खास
आस पास के लोग हुए गड गड
उतरौला तहसील क्षेत्र में रेलवे लाइन के कार्य में तेजी आने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। महदेइया बाजार निवासी हसमत अली का कहना है कि बड़े शहरों में जाने के लिए अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। क्षेत्र का विकास होने के साथ ही रोजगार के अवसर
भी मिलेंगे। जाबिर व अली का कहना है कि दशकों से हम लोग रेलवे लाइन के लिए संघर्ष कर रहे थे। अब जाकर लोगों का सपना पूरा हुआ है। और लोग का कहना है कि क्षेत्र में रोजगार व शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही क्षेत्र का विकास होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर (तुलसीपुर) रेल लाइन बिछाने के लिए जमीनों सीमांकन कराया जा रहा है। इसके बाद अधिग्रहण की कार्रवाई शुरु कराई जाएगी।