Toyota Fortuner भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। कंपनियां लगातार इस सेगमेंट में अपनी एसयूवी को लॉन्च कर रही हैं। अगर टोयोटा की बात करें तो कंपनी की इस सेगमेंट में फार्च्यूनर (Toyota Fortuner) एसयूवी आती
है। इस एसयूवी का आकर्षक डिज़ाइन और रोड प्रेजेंस लोगो को काफी पसंद आता है। यह काफी बड़ी एसयूवी है। जिसमें कंपनी ने ज्यादा केबिन और बूट स्पेस ऑफर किया है
जबरदस्त लुक में आती है Toyota Fortuner
टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner) एसयूवी सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है। इसकी मार्केट में कीमत 33.43 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये के बीच है। अगर आपको यह एसयूवी चाहिए। लेकिन आपके पास इतना बजट नहीं है। तो आप एक बार इसके पुराने मॉडल को चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आजकल पुरानी गाड़ियों को खरीदना काफी आसान हो गया है।मार्केट में कई ऐसी वेबसाइट्स आ गई हैं। जिनपर काफी अच्छी कंडीशन में गाड़ियों की बिक्री होती है। इस रिपोर्ट में आप फार्च्यूनर पर इन वेबसाइट द्वारा ऑफर किए जा रहे कुछ ऑफर्स के बारे में जानने वाले हैं।
वाइट कलर की टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner) एसयूवी को आप Carwale वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यह टू व्हील ड्राइव एसयूवी है और 2014 मॉडल है। इसका कंडीशन बेहतर है और इसमें आपको डीजल इंजन मिलता है। अबतक 1,25,000
किलोमीटर तक चलाई गई इस एसयूवी के लिए यहाँ पर 12.6 लाख रुपये की कीमत रखी गई है।
Carwale वेबसाइट पर टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner) एसयूवी के 2015 मॉडल को सेल किया जा रहा है। यह डीजल इंजन एसयूवी है और अबतक 1,05,000 किलोमीटर तक चली हुई है। दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड कराई गई इस एसयूवी के लिए यहाँ पर 13.45 लाख रुपये की कीमत तय की गई है।
आपको Carwale वेबसाइट पर टोयोटा फार्च्यूनर (Toyota Fortuner) एसयूवी के कई अन्य मॉडल्स भी काफी आकर्षक कीमत पर मिल जाएंगे। ऐसे में आप एक बार इस वेबसाइट को जरूर विजिट कर सकते हैं।
Ather हुई कामयाब! सस्ते में लाई अपनी नई Electric स्कूटर धड़ल्ले से बिक गई
Ather Electric Scooter: भारत की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी एथर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta को लांच कर दिया है। इसके एडवर्टाइजमेंट में हमें दिखाया गया है कि कैसे यह पूरे फैमिली के लिए एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसमें बेहतरीन कंफर्ट स्टोरेज स्पेस और सेफ्टी दी गई है।
999 रूपए में बुक करें स्कूटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वेरिएंट्स को पेश किया गया हैं जो बताता है कि इसमें आपको काफी ज्यादा वैरायटी देखने को मिलेगी। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1.09 लाख रुपए से शुरू होकर 1.44 लाख रुपए तक जाती है। आप आज ही से 999 रुपए
देकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन उनकी वेबसाइट या फिर आपके नजदीकी शोरूम जाना होगा। यहां आप इस पर मिल रहे ऑफर्स को भी जान पाएंगे।
बाज़ार में ग़दर मचाने आने वाली है 2 शानदार Electric SUV , पावरफुल मिलेगी Hydrogen Battery
जबरदस्त फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत कुछ ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसका इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जो डिजिटल है, वह है इसका मुख्य फीचर है। इस स्क्रीन पर आपको ओडोमीटर और डिजिटल स्पीडोमीटर भी देखने को मिल जाएगा। यह रीजेनरेटिव ब्रेकिंग
टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कंपनी इस पर 5 साल की बैट्री वारंटी और 3 साल की मोटर वारंटी देती है।
देखा जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फैमिली के लिए बहुत ही अच्छी है क्योंकि इसमें 123 से लेकर 160 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसके अलावा इसमें 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है। इसीलिए आप गांव के रास्ते में भी इसे आराम से चला सकते हैं।
भारत में मौजूद सभी कंपनियां अपने नए-नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करने की बात कह रही है। ऐसे में अथर का यह नया स्कूटर लाना इसे फायदा पहुंचा सकता है। जहां पहले एथर एक जैसे डिजाइन के स्कूटर लांच कर रही थी। वही ऐथर रिश्ता (Ather Rizta) का
डिजाइन बिल्कुल ही अलग है। यह रेट्रो लुक के साथ आती है। हालांकि इसमें आपको आधुनिकता भी देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
बाज़ार में ग़दर मचाने आने वाली है 2 शानदार Electric SUV , पावरफुल मिलेगी Hydrogen Battery