Poco X6 Pro 5G Price Features Camera Battery Processors Ram Storage All Details

Poco X6 Pro 5G Price Features Camera Battery Processors Ram Storage All Detail

आपको पता हो होगा की Poco के X सीरीज के फ़ोनों को भारतीय बाज़ार में काफी पसंद किया जाता है. हालही में कम्पनी ने अपने X सीरीज के अंतर्गत एक धांसू स्मार्टफ़ोन लांच किया है, जिसका नाम Poco X6 Pro 5G है.

यह फ़ोन जबसे लांच हुआ है, तबसे इसे काफी प्यार मिल रहा है. इसमें 8GB रैम और 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया जाता है. अगर आप इस फ़ोन को खरीदने की सोच रहे है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.

जैसा की आप सब जानते होंगे की Poco एक चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, और Xiaomi का सबब्रांड है. यह फ़ोन 6.67 इंच के बड़े डिस्प्ले और 64MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है, आइये देखे इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन और कीमत.

Poco X6 Pro 5G Specification

Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 8300 Ultra के पावरफुल चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे तीन कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जो ब्लैक,

वाइट और पोको येलो कलर है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 67W फ़ास्ट चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G सपोर्ट के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

Poco X6 Pro 5G

Poco X6 Pro 5G Display

इस फ़ोन में 6.67 इंच का OLED स्क्रीन दिया जाता है, जो 1220 x 2712 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 446ppi के पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है, कम्पनी इसमें सेण्टर पंच होल डिस्प्ले देती है, जिसमे 1800 निट्स का पीक

ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसे Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन मिल जाता है.

Poco X6 Pro 5G Battery

यह फ़ोन काफी लम्बे समय तक बैटरी लाइफ प्रदान करता है, क्युकी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जाता है, जिसके साथ Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, इस चार्जर से फ़ोन

को 0-100% चार्ज होने में मटर 36 मिनट का समय लगता है. यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Poco X6 Pro 5G Processors

इस फ़ोन के परफॉरमेंस को फ़ास्ट और स्मूथ करने के लिए इसमें Mediatek Dimensity 8300 Ultra के दमदार चिपसेट के साथ 3.25 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा. यह फ़ोन HyperOS के कस्टम UI पर चलता है.

Poco X6 Pro 5G Camera

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 64MP वाइड एंगल दूसरा 8MP अल्ट्रा वाइड और एक 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाता है. इस फ़ोन के कैमरा एप में नाईट मोड, मैक्रो

मोड, पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स जैसे और भी कई फीचर्स मिलते है. इसके रियर में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Poco X6 Pro 5G Ram And Storage

पोको के इस फ़ोन में डाटा को सेव रखने तथा मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को स्मूथ करने के लिए इसमें 8GB का रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है. इसमें एक्स्ट्रा कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलता.

Poco X6 Pro 5G Price & Availability

हमें पता है, की आप इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आइये देखे Poco X6 Pro 5G Price के बारे में तो, यह फ़ोन दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ आता है, इसके 8GB+256GB की कीमत ₹25,499 और

12GB+512GB की कीमत ₹27,499 रखी गयी है. इस फ़ोन को आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म Flipkart से खरीद सकते है.

हमने इस आर्टिकल में Poco X6 Pro 5G Price और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपके इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडियाअकाउंट पर भी शेयर करें.

इसे भी पढ़ें Realme 12 Pro 5G Price In India Specificatihttps://gondatimes.com/realme-12-pro-5g-price-in-india/#more-697ons Camera Battery Performance All Details

Leave a comment