Oppo Reno 10 Price Features Special Discount Camera Battery Ram Storage
क्या आप मिडरेंज के बजट में OPPO जैसे बड़े ब्रांड का नया स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है, तो हालही में पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी OPPO ने लांच किया अपने Reno सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन जिसका नाम OPPO Reno 10 है
इसमें 8GB रैम और 5000mAh का बड़ा बैटरी दिया जाता है. अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.
इसके Reno सीरीज को भारत में काफी पसंद किया जाता है. OPPO Reno 10 में 6.7 इंच का बड़ा Curved डिस्प्लेऔर 64MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है. आइये देखे इस फ़ोन क स्पेसिफिकेशन और कीमत.
OPPO Reno 10 स्पेसिफिकेशन
Android v13 पर आधारित इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7050 के पावरफुल चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे दो कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जो सिल्वेरी ग्रे और
आइस ब्लू कलर है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 67W फ़ास्ट चार्जर, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5G सपोर्ट के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.
OPPO Reno 10 डिस्प्ले
इस फ़ोन में 6.7 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया जाता है, जो 1080 x 2412 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 394ppi के
पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है, कम्पनी इसमें सेण्टर पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले देती है, जिसमे 950 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है.
OPPO Reno 10 बैटरी
यह फ़ोन काफी लम्बे समय तक बैटरी लाइफ प्रदान करता है, क्युकी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जाता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, इस चार्जर से फ़ोन
को 0-100% चार्ज होने में मात्र 38 मिनट का समय लगता है. यह फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
OPPO Reno 10 प्रोसेसर
इस फ़ोन के परफॉरमेंस को फ़ास्ट और स्मूथ करने के लिए इसमें Mediatek Dimensity 7050 के दमदार 5G चिपसेट के साथ 2.6 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, यह फ़ोन ColorOS 13 के कस्टम UI पर चलता है
OPPO Reno 10 कैमरा
इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 64MP वाइड एंगल दूसरा 32MP टेलीफ़ोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाता है. इस फ़ोन के कैमरा एप में ओप्टिकल ज़ूम, पनोरमा
स्लो मोशन, टाइम लैप्स, HDR जैसे और भी कई कैमरा फीचर्स मिलते है. इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
OPPO Reno 10 रैम और स्टोरेज
ओप्पो के इस फ़ोन में डाटा को सेव रखने तथा मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को स्मूथ करने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है, इसमें एक्स्ट्रा कार्ड स्लॉट मिलता है, जो 1TB तक के मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है.
इसे भी जरुर पढ़ें
Xiaomi 13T Price Specifications Camera Battery Processors Ram Storage