OnePlus 13 लांच से पहले हुआ लीक देखिये कैसे होगा कैमरा और साडी डिटेल्स

OnePlus 13 क्या आप एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है, तो पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी OnePlus भारत में लांच करने

जा रहा है, अपने नंबर सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन जिसका नाम OnePlus 13 है. इसके लांच से पहले ली रेंडर्स सामने आ गये है. जिसके मुताबिक इसमें 12GB रैम और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा.

आप सब को पता होगा, की OnePlus एक चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है. लेकिन इसके फ़ोनों को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है. OnePlus 13 में 6.8 इंच का बड़ा Curved डिस्प्ले और 5500mAh का बैटरी देखने को मिलेगा, आइये देखे इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन और कीमत.

OnePlus 13 Specification

Android v15 पर आधारित इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 के पावरफुल चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, कम्पनी इसे तीन कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारेगी, जो वाइट, पेल ग्रीन और रॉक ब्लैक कलर

होंगे. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 120W फ़ास्ट चार्जर, IP67 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स और 5G सपोर्ट के साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

One Plus13 gondatimes

OnePlus 13 का डिस्प्ले

इस फ़ोन में 6.8 इंच का बड़ा LTPO AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 1440 x 3168 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 510ppi के पिक्सेल

डेंसिटी के साथ आता है, कम्पनी इसमें सेण्टर पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले देगी, जिसमे 5000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसे Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिल जायेगा.

OnePlus 13 का बैटरी

यह फ़ोन काफी लम्बे समय तक बैटरी लाइफ प्रदान करेगा, क्युकी इसमें 5500mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जायेगा, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को 0-100% चार्ज होने में मात्र 22

मिनट का समय लगेया. साथ ही यह फ़ोन रिवर्स और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

OnePlus 13 का कैमरा

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 50MP टेलीफ़ोटो और एक 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जायेगा. इस फ़ोन के कैमरा एप में टाइम लैप्स, स्लो मोशन, पनोरमा, HDR, डिजि

ज़ूम, नाईट मोड, डॉल्बी विज़न जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे. इसके फ्रंट में एक 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे UHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

OnePlus 13 का प्रोसेसर

इस फ़ोन के परफॉरमेंस को फ़ास्ट और स्मूथ करने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 के दमदार चिपसेट के साथ 3.4 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा. यह फ़ोन OxygenOS 15 के कस्टम UI पर चलेगा.

OnePlus 13 का रेम और स्टोरेज

वनप्लस के इस फ़ोन में डाटा को सेव रखने तथा मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस को स्मूथ करने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है. इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को मिलेगा.

OnePlus 13 का भारत में लांच डेट

बात की जाये OnePlus 13 Launch Date in India की तो, कम्पनी ने अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की है. जबकि इसके डिजाईन और स्पेसिफिकेशन के लीक्स लगातार सामने आ रहे है, टेक्नोलॉजी जगत की न्यूज़पोर्टल्स की माने तो यह फ़ोन भारत में सितम्बर 2024 में लांच हो सकता है.

OnePlus 13 का भारत में कीमत

हमें पता है, की आप इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आइये बिना देर किये बताये OnePlus 13 Price in India तो, यह फ़ोन भारत में दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ आएगा, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹64,990 होगी.

हमने इस आर्टिकल में OnePlus 13 Launch Date in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपके इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये. साथ ही इसी प्रकार के खबरे पाने के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप को भी ज्वाइन करें.

इसे भी पढ़ें Vivo V27 5G 16GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ धूम मचाएगा जाने कीमत स्पेसिफिकेशन

Leave a comment