KKR vs PBKS बाप रे PBKS ने इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया KKR के खिलाफ 18.4 ओवर में किए 262 रन

KKR vs PBKS Indian Premier League 2024 Highlights

आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला गया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20

ओवर में छह विकेट गंवाकर 261 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 18.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया।

KKR vs PBKS पंजाब का रिकॉर्ड चेज

पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने न सिर्फ आईपीएल के 17 सीजन के इतिहास का बल्कि टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है। पंजाब ने 262 रन के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में चेज कर लिया। यानी आखिर में आठ गेंद बाकी रह गए। 262

रन आईपीएल इतिहास का सबसे सफल चेज है। इससे पहले आईपीएल 2020 में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 226 रन चेज किए थे। पंजाब के लिए जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह रहे। 

KKR vs PBKS

KKR vs PBKS KKR का प्लान हुआ फेल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 261 रन बनाए थे। फिल सॉल्ट ने 37 गेंद में 75 रन और सुनील नरेन ने 32 गेंद में 71 रन की पारी खेली। जवाब में प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंद में 54 रन की पारी खेल पंजाब को

तूफानी शुरुआत दिलाई। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में 108 रन और शशांक सिंह ने 28 गेंद में 68 रन की नाबाद पारी खेल पंजाब को जीत दिलाई। इस मैच में 41 छक्के लगे, जो कि आईपीएल इतिहास के किसी मैच में सबसे ज्यादा हैं।

इसे भी पढ़ें Chamari Athapaththu श्रीलंकाई महिला टीम ने रचा इतिहास, चेज किया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य

KKR vs PBKS की टीम पॉइंट टेबल पर किधर गई

इस जीत के साथ पंजाब की टीम नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक लेकर आठवें स्थान पर आ गई है। वहीं, कोलकाता की टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है। उसके आठ मैचों के बाद पांच और तीन हार के साथ 10 अंक हैं। पंजाब को अगला

मैच एक मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। वहीं कोलकाता को 29 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ ईडन गार्डेन्स में ही खेलना है।

KKR vs PBKS Live बेयरस्टो का शतक

जॉनी बेयरस्टो ने 45 गेंद में शतक पूरा किया है। यह उनके आईपीएल करियर की दूसरी सेंचुरी है। उन्होंने पांच साल बाद इस लीग में शतक लगाया। पिछली बार उन्होंने 2019 में शतक लगाया था। तब वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे।

KKR vs PBKS Live पंजाब को पहला झटका

छठे ओवर में पंजाब को पहला झटका लगा। रन चुराने के चक्कर में प्रभसिमरन सिंह रन आउट हो गए। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन विकेट गंवाना पड़ा। प्रभसिमरन ने 20 गेंद में 54 रन की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए

Leave a comment