Honda SP 160 Price In India Features Top Speed Mileage जाने सब कुछ

Honda SP 160 Price In India Features Top Speed Mileage जाने सब कुछ

Honda SP 160 होंडा की बाइक हमेशा से ही ग्राहकों के बीच चर्चा में रहती है क्योंकि होंडा कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए बाइक में हमेशा कुछ न कुछ बेहतर और अट्रैक्टिव होता है, और इस बार फिर ग्राहकों के दिलो में जगह बनाने के लिए कंपनी तैयार है!

इस शानदार बाइक को कंपनी ने कम कीमत में लॉन्च किया है तगड़े माइलेज के साथ चमचमाती बाइक और इंजन जोरदार है इसमें!

Honda SP 160 Engine

इस चमचमाती बाइक में 162.71cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है जो 14.58nm पर 5500rpm का मैक्स टॉर्क

और 13.46 PS पर 7500rpm का मैक्स पावर जनरेट करता है इस बाइक को 12 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है!

Honda SP 160 Features

Honda SP 160

इसके फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इस नए बाइक को कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ लोड किया है जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, सेल्फ स्टार्ट, LED हैडलैंप, LED टेललैंप्स, साइड स्टैंड इंजन, कट ऑफ, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस जैसे फीचर्स शामिल है !

Honda SP 160 की कीमत

इसके कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.18 लाख बताई जा रही है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है और यह एक्स शोरूम, दिल्ली की कीमत है और इसे 2 वेरियंट्स में उपलब्ध कराया जा रहा है !

इसे भी पढ़ें

Keeway V302C Price Top Speed Mileage में प्लेटिना का बाप

Leave a comment